रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल (CGSOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। 2025 की परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, बोर्ड ने परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।
CGSOS Open School: कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा शेड्यूल
सीजीएसओएस कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 26 मार्च से 21 अप्रैल 2025 तक होंगी। परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से होगी, जबकि अंतिम परीक्षा 21 अप्रैल को इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) की होगी।
CGSOS Open School: कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) परीक्षा शेड्यूल
सीजीएसओएस कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 मार्च से 17 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं की शुरुआत 27 मार्च को हिंदी विषय से होगी, जबकि अंतिम परीक्षा 17 अप्रैल को संस्कृत की होगी।
परीक्षा शेड्यूल और महत्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित होंगी।
- परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगा।
- छात्रों को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा हॉल में अपनी सीट पर बैठना अनिवार्य होगा।
- उत्तर पुस्तिका 8:35 बजे और प्रश्न पत्र 8:40 बजे वितरित किए जाएंगे।
- सुबह 8:45 बजे से छात्र उत्तर लिखना शुरू कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र CGSOS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7