नई दिल्ली : झामुमो को चुनावी सीजन में बड़ा झटका लगा है। दरअसल, हेमंत सोरेन के बाद चंपई सोरेन ने झारखण्ड के सीएम पद संभाला था। लेकिन हेमंत सोरेन की जेल से वापसी के बाद चंपई सोरेन को सीएम पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद से पार्टी के भीतर मतभेद सामने आए है। अब पार्टी को चुनावी सीजन में बड़ा झटका लगा है।
चंपई सोरेन ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके भाजपा प्रवेश के दौरान चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी समेत झारखंड बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे। इस मंच पर चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन भी मौजूद रहे।