Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान ने दी गीदड़-भभकी, बोले- ‘अगर, भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने यहां नहीं आता तो..’

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली : ICC चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही हैं वैसे-वैसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखलाते जा रही हैं। बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होना है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं? भारत के दौरे पर अंतिम निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया जाएगा।

Read More : PM MODI ने टीम इंडिया को T20 WC जितने दी बधाई, रोहित-विराट से फोन पर की बातचीत, पंड्या और बुमराह की भी तारीफ की

यदि भारत पाकिस्तान की यात्रा न करने का निर्णय लेता है, तो टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल का उपयोग करके आयोजित किया जा सकता है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूरे आयोजन को पाकिस्तान में आयोजित करने पर अड़ा हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि पीसीबी इस सप्ताह श्रीलंका में होने वाली आगामी आईसीसी बैठक के दौरान इस रुख को बरकरार रखेगा।

19 से 22 जुलाई तक कोलंबो में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के भाग लेने की संभावना है। PCB ने धमकी दी है कि यदि भारत पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करता है, तो वह 2026 टी20 विश्व कप में भाग लेने से भी परहेज कर सकता है, जिसकी भारत और श्रीलंका संयुक्त मेजबानी करने वाले हैं।


Spread the love