चंद्रबाबू नायडू ने ली आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पवन कल्याण बने डिप्टी CM, समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी रहे मौजूद…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

अमरावती। आंध्रप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने शपथ ले ली है। उन्होंने विजयवाड़ा के बाहरी इलाके केसरपल्ली में गन्नावरम हवाई अड्डे के सामने मेधा आईटी पार्क के पास शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रामदास अठावले, अनुप्रिया पटेल, चिराग पासवान, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी शामिल हुए।

Read More : Odisha New CM : मोहन मांझी होंगे ओडिशा के नए मुख्यमंत्री, केवी सिंह देव और प्रभाती परिडा बनेंगे डिप्टी सीएम

पीठापुरम विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले पवन कल्याण को चंद्रबाबू कैबिनेट की सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है। पवन कल्याण ने अपने बड़े भाई चिरंजीवी के साथ मिलकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। चिरंजीवी ने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की थी। हालांकि, अपने भाई द्वारा प्रजा राज्यम पार्टी का कांग्रेस में विलय करने के बाद वह राजनीति में बहुत सक्रिय नहीं रहे। बाद में पवन कल्याण ने 2014 में जनसेना पार्टी की स्थापना की।


Spread the love