Live Khabar 24x7

कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले चंद्रशेखर शुक्ला ने कवासी पर किया वार, राहुल गांधी से दागे सवाल…

April 13, 2024 | by Nitesh Sharma

CG Transfer Breaking

 

रायपुर। कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले चंद्रशेखर शुक्ला ने झीरम घाटी कांड को लेकर कवासी को घेरा हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर भी बड़ी बात कही हैं। वहीं इस संबंध में राहुल गांधी को पत्र लिखकर सवाल भी दागे हैं।

राहुल गाँधी से दागे ये सवाल

  • बीजेपी नेता चंद्रशेखर शुक्ला का कहना है कि जिस कवासी लखमा को पूरा छत्तीसगढ़ और पूरा काँग्रेस झीरम घाटी नरसंहार का संदिग्ध माता है तथा जिसे तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने भी 2013 में संदिग्ध ठहराया था को आपने क्या क्लीन चिट देकर लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है?
  • क्या झीरम के शहीदों को आप शहीद नहीं मानते हैं या सिर्फ शहीद सिर्फ वही हैं जो आपके परिवार से हैं, आपने इनको न्याय दिलाने के लिये संसद में कितनी बार मांग / प्रयास किया है?
  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जिन सबूतों को जेब में डाल के रखे हुये हैं वह सबूत क बाहर आयेंगे? अब तो आपकी सरकार भी चली गई माननीय भूपेष बघेल जी किसे बचाना चाहते हैं ।
  • चंद्रशेखर शुक्ला का यह भी कहना है कि झीरम घाटी का नरसंहार काँग्रेस के नेताओं की आपसी खूनी रंजिश की परीणिती है जिसमें शहीद विद्या भैय्या, शहीद नंद कुमार पटेल, शहीद महेन्द्र कर्मा और शहीद उदय मुदलियार सहित 31 अन्य काँग्रेस कार्यकर्ताओं को शहादत देनी पड़ी थी।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all