Chandrayaan-3 Mission : चंद्रयान- 3 की लॉन्चिंग के समय मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! ISRO ने भेजा निमंत्रण

Spread the love

नई दिल्ली। दो दिन बाद यानी 14 जुलाई ISRO मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3 Mission) को लॉन्च करने जा रहा है। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से यह अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने की यह ISRO की दूसरी कोशिश है।

रिपोर्ट्स के अनुसार 14 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर ISRO चंद्रयान – 3 को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले सितंबर 2019 में चंद्रयान – 2 मिशन लॉन्च किया गया था, मगर कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह चंद्रमा के पास पहुंचकर क्रैश हो गया था। इस बार ISRO ने स्पेसक्राफ्ट की क्षमता को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही पॉवर जनरेशन, मजबूती, दबाव सहने की क्षमता, अतिरिक्त सेंसर आदि पर भी कार्य किया है।

लॉन्च का साक्षी बनने के लिए कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल हैं। ISRO चीफ एस सोमनाथ से सवाल किया गया कि लॉन्च के समय पीएम मोदी पहुंचेंगे? तो उन्होंन बताया कि, हमने सबको आमंत्रण भेजा है। बाकी उनपर निर्भर करता है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि प्रधानमंत्री लॉन्च के समय वहां पहुंचेंगे या नहीं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *