Cheteshwar Pujara Video : दुनियाभर के तूफानी खिलाड़ी IPL में मचा रहे धमाल, तो टेस्ट प्लेयर पुजारा कर रहे भारत को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने की तैयारी, इंग्लैंड में कप्तानी मिलते ही ठोका शतक
April 10, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Cheteshwar Pujara Video : दुनियाभर के तूफानी खिलाड़ी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2023) में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं। लेकिन टेस्ट प्लेयर और भारत के दूसरे “द वॉल” चेतेश्वर पुजारा इन दिनों भारत को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। IPL के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। जो अंग्रेजी सरजमीं पर खेली जाएगी। इसी बीच अचानक पुजारा चर्चाओं में बने हुए हैं।
Read More : DSP के बेटे की गुंडागर्दी, खुलेआम लोगों पर फेंके पत्थर,देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी और चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और वे ससेक्स के कप्तान हैं. ससेक्स की कप्तानी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने डरहम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है. 133 गेंदों पर शतक जड़ने वाले पुजारा ने 163 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 115 रनों की पारी खेली. पुजारा की इस शतकीय पारी के दम पर ससेक्स डरहम के खिलाफ मजबूत स्थिति में आ गया है.
Magical 🧙♂️
💯 @cheteshwar1 pic.twitter.com/nZ1J3cxnit
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 7, 2023
बता दे कि चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड और काउंटी क्रिकेट शायद बेहद पसंद है यही वजह है कि काउंटी क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर बोलता है. 2022 में भी काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी की थी और 8 मैचों में 1094 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक लगाए थे.
RELATED POSTS
View all