Live Khabar 24x7

छत्तीसगढ़ विधानसभा : सदन में पहले दिन नेताओं की हंसी-ठिँठोली ने खींचा सबका ध्यान, पूर्व CM बघेल बोले- बृजमोहन को मिली बच्चे खिलाने की जिम्मेदारी, मंत्री अग्रवाल बोले- चिंता न करें, आपको भी खिलाऊंगा…

February 5, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का पहला दिन काफी दिलचस्प रहा. पहले दिन विधानसभा में नेताओं के बीच जमकर हंसी-ठिठोली देखने को मिली. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से चुटकी लेते हुए कहा, बृजमोहन अग्रवाल सबसे वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग दिया गया है, बच्चा खिलाने का काम दे दिया गया है. जैसे घर में दादा को बच्चों को सम्भालने की जिम्मेदारी दी जाती है. वैसे ही बृजमोहन अग्रवाल को जिम्मेदारी दी है.

वहीं भूपेश बघेल के बयान के बाद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी चुटकी लेते हुए जवाब में कहा, भूपेश जी चिंता मत करिए, आपको भी खिलाऊंगा. इतना ही नहीं कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा, माघी मेला में डुबकी लगाइए तब पाप धुलेगा. जिस पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा, अभी से उड़ने लगे हवा में, अभी तो दौलत नई-नई है.

RELATED POSTS

View all

view all