chhattisgarh band : छत्तीसगढ़ बंद का गांवो में भी दिख रहा असर, राजधानी के चौक चौराहे पड़े सुने

Spread the love

रायपुर। chhattisgarh band बेमेतरा जिले के एक गांव में दो समुदायों के बीच झड़प व एक युवक की मौत के आज विश्व हिन्दू परिषद् ने छत्तीसगढ़ बंद रखा गया है. बंद के दौरान आज सुबह रायपुर बस स्टैंड में विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी व तोडफ़ोड़ की है. बंद का असर शहरों के साथ-साथ गावो में भी दिख रहा है.

वही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के शास्त्री बाजार को भी बंद करा दिया है. बंद के दौरान बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता जय स्तंभ चौक और शास्त्री बाजार में जुटे हुए हैं.

Read More : Kawasi Lakhma ने बताए शराब पीने के तरीके, कहा-इससे इनसान बनता है मजबूत

आपको बता दें कि बेमेतरा में 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद उनके परिजन आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.बंद के दौरान किसी प्रकार की हिंसा और अप्रिय स्थिति से निपटने शहर हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात की गई है.

Read More : RAIPUR NEWS : चार किलो गांजा के साथ महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार 

बेमेतरा जिले के बीरनपुर में 8 अप्रैल को एक बच्चे से मारपीट की घटना सामने आई थी.इसके बाद दो पक्षों में झड़प हो गई. इस झड़प में 22 साल के भुनेश्वर साहू की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.


Spread the love