Live Khabar 24x7

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर सेन्ट्रल जेल में विधायक देवेंद्र यादव से की मुलाकात, भाजपा पर साधा निशाना

August 23, 2024 | by Nitesh Sharma

political

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर पहुंचे हैं। रायपुर पहुंचे ही उन्होंने बलौदाबाजार आगजनी मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से रायपुर सेंट्रल जेल में मुलाकात की। इस दौरान PCC चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी मौजूद रहे।

विधायक से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की बलौदाबाजार में जो हिंसा हुई उसे नियंत्रण करने में सरकार प्रशासन नाकाम रहे। सतनामी समाज, दलित समाज, आदिवासी समाज के लोगों का न सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है। जो हिंसा हुई उसकी जांच करने के लिए जो कदम उठाए जाने चाहिए थे उसके बजाय कांग्रेस को टारगेट करने का काम किया। और लगातार दूसरी बार जीते हुए विधायक नौजवान साथी देवेंद्र यादव जी को इस तरह अरेस्ट किया गया। जबकि वे पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे थे। बिना तथ्य के, बिना प्रमाण के उनके ऊपर तमाम तरीके की धाराएं लगाई गई। जबरदस्ती जेल में रखा गया है यह बहुत गलत उदाहरण सरकार पेश कर रही है।

RELATED POSTS

View all

view all