रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को पर्यटन क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। दरअसल छत्तीसगढ़ के प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम में राजीव लोचन में कॉरिडोर बनाने के लिए स्वीकृति दी गई है। इसे लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लगतार प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद अब केंद्रीय पर्यटन मंडल ने राज्य सरकार को पत्र जारी किया है ,
निदेशक , पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार रोशन एम थॉमस ने पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है कि, राजिम में राजीव लोचन कॉरिडोर निर्माण, रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में कन्वेंशन सेंटर निर्माण, सिरपुर स्थित बागेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार को ‘PRASAD’ योजना के तहत स्वीकृति प्रदान की गई है साथ ही पांच प्रमुख शक्तिपीठों रतनपुर में महामाया, चंद्रपुर में चंद्रहासनी, डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी, दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी देवी और सूरजपुर स्थित कुदरगढ़ मंदिर के विकास और उनको जोड़ने के लिए भी केंद्र से स्वीकृति प्रदान की है।