छत्तीसगढ़ GST के जॉइंट कमिश्नर निलंबित, कोचिंग व्यवसायी को धमकाने, रिश्वत मांगने पर लिया गया एक्शन

Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्य कर विभाग बिलासपुर संभाग क्रमांक 2 के संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी को शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी के खिलाफ वित्तमंत्री ओपी चौधरी से शिकायत की गई थी। जिसके बाद अफसर के विरुद्ध एक्शन लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के एक कोचिंग व्यवसायी ने संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी के खिलाफ अभद्र व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, धमकाने और रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्‍काल प्रभाव से गिरी को निलंबित करने का आदेश जारी करा दिया है।


Spread the love