छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार Anuj Sharma ने किया BJP में प्रवेश, CM भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया…
June 1, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनुज शर्मा ( Anuj Sharma) ने भाजपा में प्रवेश कर लिया है। आज भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। अनुज शर्मा के अलावा पूर्व आईएएस और पद्मश्री पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले, पूर्व IAS राज पाल सिंह त्यागी, निर्दलीय पार्षद अमर बंसल भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा में कोई भी आए-जाए हमें फर्क नहीं पड़ेगा। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अनुज शर्मा पहले से ही भाजपा से जुड़े हैं। रमन सिंह जी के चिरंजीव के साथ सीएम हउस बैठे रहते थे. उनके दोस्ताना संबंध थे. आज चले गए तो कौन सी बड़ी बात है।
बता दे कि इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनुज शर्मा के पार्टी प्रवेश से भाजपा बड़ा फायदा होने सकता है। चर्चा है कि पार्टी इन तीनों लोगों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार सकती है। चर्चा है कि बीजेपी पद्मश्री अनुज शर्मा को आने वाले विधानसभा चुनाव में बलौदाबाजार सीट से टिकट दे सकती है।
RELATED POSTS
View all