Chhattisgarhia Olympics : हरेली त्योहार के साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की होगी शुरुआत, विभिन्न स्तरों में होंगे आयोजन, इस बार एकल श्रेणी में रस्सीकूद और कुश्ती शामिल
July 2, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Chhattisgarhia Olympics : पिछले साल की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतिस्पर्धा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल जैसे, पिट्टूल, गेड़ी दौड़, भौंरा, गिल्ली डंडा और रस्सीकूद जैसे 16 खेलों को शामिल किया गया है।
Chhattisgarhia Olympics : CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के वह पारंपरिक खेल जो कहीं लुप्त होते नजर आ रहे थे, उन्हें बचाने के लिए, खेलों के प्रति जागरकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक की शुरुआत की थी। यह मुकाबला करीब 2 माह 10 दिन तक चलेगा।
बता दें कि इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन 6 चरणों में किया जाएगा। जिसमें बच्चे से लेकर सभी उम्र के लोग हिस्सा ले पाएंगे। प्रतियोगिता में दलीय और एकल श्रेणी में 16 तरह के खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के ओलिंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद और कुश्ती को भी जोड़ा गया है।
छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन विकास विभाग को सौंपा गया है। 2 महीने 10 दिन बाद यानी 27 सितंबर को इस प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा।
Read More : International Olympic Day 2023 : आज दुनियाभर में मनाया जा रहा ओलंपिक दिवस, जानें क्या है इसके मायने और कैसे हुई थी शुरुआत
दलीय और एकल में ये खेल शामिल
प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा, दलीय और एकल। दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल शामिल हैं। एकल श्रेणी की खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद और कुश्ती शामिल हैं।
सब उम्र के लोग बन सकेंगे प्रतिभागी
कुल तीन वर्गों में आयु को विभाजित किया गया है। पहला 18 की आयु तक, दूसरा 18-40 वर्ष और तीसरा है 40 वर्ष से अधिक उम्र तक का जिसमें प्रतिभागी हिस्सा बन सकेंगे। इसमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
राजिव युवा मितान से होगा शुरू, विभिन्न स्तरों पर होगा आयोजन
इस साल छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक ग्रामीण और नगरीय शेट्रेनों में राजिव मितान क्लब पर 17 जुलाई से 22 जुला तक नॉकआउट राउंड से होगा। जिसके बाद दूसरा स्तर जोन में होगा, इसमें एक क्लब का निर्माण 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलकर होगा। जिसका आयोजन 26 -31 जुलाई तक किया जाएगा।
विकासखंड और नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका की आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।
RELATED POSTS
View all