छत्तीसगढ़ की बेटियों ने बढ़ाया देश और प्रदेश का मान, जूनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर, खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने दी बधाई
July 24, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ की फेंसिंग (तलवारबाजी) खिलाड़ी रूपाली साहू और रीबा बेनी ने प्रदेश और देश का नाम रौशन किया हैं। दरअसल न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 12 से 19 जुलाई 2024 तक आयोजित जूनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग प्रतियोगिता में रूपाली साहू और रीबा बेनी ने भारतीय टीम के लिए रजत पदक जीता। जिसके बाद कल खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने उनसे सौजन्य मुलाकात की। इसा दौरान खेल मंत्री ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की बेटियों ने न सिर्फ राज्य बल्कि देश का भी मान बढ़ाया है।
Read More : CG Vidhansabha Monsoon Session : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 7 हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया, मीसा बंदियों के पेंशन के लिए 42 करोड़ रुपये का प्रावधान
उन्होंने कहा कि राज्य में सभी खेल विधाओं के लिए सकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है। खेल मैदानों का उन्नयन कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि रूपाली साहू और रीबा बेनी ने न्यूजीलैंड जाने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया था। खेल संचालक तनुजा सलाम ने इन खिलाड़ियों रीबा बेनी को 4 लाख रुपए और रूपाली साहू को 3.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की अनुशंसा के साथ मामला राज्य सरकार को भेजा था।
खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
खेल सचिव हिमशिखर गुप्ता और खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने खेल संचालक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। फेंसिंग में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इन खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है। अपने बेहतर प्रदर्शन और खेल तकनीक में कुशलता के कारण वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त करने में सफल रहे। खेल संचालक तनुजा सलाम ने इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
RELATED POSTS
View all