Child Falls Into Borewell : CM के गृह जिला में बड़ा हादसा, बोरवेल में गिरा मासूम शुभम, मां का रो-रोकर बुरा हाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Spread the love

नालंदा । Child Falls Into Borewell : बिहार से नालंदा जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। अपनी मां के साथ खेत जा रहे बच्चे का पैर फिसल गया और वह बोरवेल में जा गिरा। बच्चे को बाहर निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं 3-4 वर्षीय शुभम की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।

Read More : Sehore Borewell Rescue : 48 घंटे बाद बाहर आई नन्ही सृष्टि, इलाज के लिए लेजाया गया अस्पताल

सीएम नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) का गृह जिला नालंदा में यह बड़ा हादसा हुआ है। बच्चा बोरवेल में किस गहराई पर फंसा है, यह भी अंदाजा ही लगाया जा रहा है। सिलाव प्रखंड में नालंदा थाना क्षेत्र के कुल भदारी गांव में यह घटना हुई है। ग्रामीणों ने अपने स्तर से रेस्क्यू शुरू किया था। थोड़ी देर बाद JCB द्वारा रेस्क्यू जारी किया गया है। सिलाव के सीओ और नालंदा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव के लिए लग गए हैं।

स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि शुभम कुमार को बोरवेल से निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। दो जेसीबी की मदद से बगल में खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है।

पाइप से पहुंचाया जा रहा ऑक्सीजन

घटनास्थल पर जिला आपदा शाखा प्रभारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि कैम्प कर अपनी देख-रेख में बचाव कार्य करा रहे हैं। मेडिकल टीम भी ऑक्सीजन सुविधा के साथ स्थल पर मौजूद है। बोरवेल में बच्चे को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन दिया जा रहा है। पटना से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर चुकी है।

लापरवाही बना बड़े हादसे का कारण

नगर पंचायत नालंदा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नलिन मौर्य ने बताया कि यहां के किसान ने बोरिंग के लिए यह बोरवेल बनाया था। हालांकि, यहां बोरिंग नहीं लग पाया तो वे दूसरे जगह बोरिंग लगाने में जुट गए। इसके बाद इस बोरबेल को बंद नहीं किया गया, जिसके कारण आज यह बड़ा हादसा हुआ है।

मां का रो-रोकर बुरा हाल

स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा अपनी मां के पीछे-पीछे खेत की ओर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और बॉरवेल में गिर गया। बच्चा कुल गांव निवासी डोमन मांझी का 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार मांझी है। वहीं बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। “मैं खेत में काम कर रही थी। मेरा बेटा खेत में खेल रहा था।

उसे बोली कि पीछे-पीछे आना लेकिन पता नहीं कब वह वहां से इधर-उधर खेलने लगा और अचानक उसका पैर फिसल गया। जिस वजह से वह बोरवेल के अंदर चला गया। मेरे बेटे को बाहर निकाल दीजिए, उसके बिना मैं नहीं रह पाऊंगी”- शिवम की मां


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *