CHO Kidnapping : सक्ती में महिला CHO को अज्ञात बदमाशों ने किया किडनैप, बड़े भाई को फोन कर मांग रहे फिरौती
June 28, 2024 | by Nitesh Sharma
सक्ती। CHO Kidnapping : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अज्ञात युवकों ने महिला CHO को सक्ती के कचहरी चौक के फलदुकान से फल खरीदने के दौरान देर शाम किडनैप कर लिया है। बताया जा रहा है कि CHO अनुपमा जलतारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में पदस्थ थी।
दरअसल CHO अनुपमा जलतारे अपने भाई के साथ सक्ती आई थी। CHO अनुपमा जलतारे अपने छोटे भाई के साथ सराईपाली में निवासरत थी। किडनैपर्स CHO अनुपमा जलतारे के बड़े भाई कलेश्वर जलतारे को फोन मांग रहे फिरौती
RELATED POSTS
View all