CJI डीवाई चंद्रचूड़ को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप, दर्ज की गई FIR
August 6, 2024 | by Nitesh Sharma

बैतूल। देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। एक शख्स ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संबंध में मुख्य न्यायाधीश को फेसबुक पर कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी है। यह मामला मध्य प्रदेश के बैतूल का है। यहां के पंकज अतुलकर नाम के शख्स ने फेसबुक पर मुख्य न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Read More : CG Police Transfer : SI समेत 14 पुलिसकर्मी को भेजा गया रेंज साइबर थाना, IG ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
पंकज अतुलकर नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा था कि वह प्रधान न्यायाधीश को मार डालेगा, क्योंकि उन्होंने ‘अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को गुलाम बनाने का फैसला’ दिया है, जो संविधान का उल्लंघन है।
वहीं बैतूल गंज थाना प्रभारी रविकांत दहेरिया ने बताया, ‘भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’
RELATED POSTS
View all