नई दिल्ली। Closing Bell : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 2,303.20 अंक यानी (3.20%) की उछाल के साथ 74,382.24 अंकों पर बंद हुआ। साथ ही NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 735.85 अंक यानी (3.36%) की तेजी के साथ 22,620.35 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं मार्केट कैप में भी उछाल दर्ज की गई है।
इन शेयर्स में रही उछाल और गिरावट
आज के कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स एसईजेड, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एमएंडएम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे। वहीं, भारत डायनेमिक्स, जीआरएसई, कोचीन शिपयार्ड, टीटागढ़ वैगन्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया।
Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार में मचा हाहाकार, Sensex में 667 अंक की गिरावट, निवेशकों के 1.83 लाख करोड़ डूबे
निवेशकों को हुआ बड़ा फायदा
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैप में 31 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी के चलते मार्केट कैप में शानदार उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप फिर से 400 लाख करोड़ को पार करते हुए 407.58 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 394.83 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था। यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 12.75 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।