नई दिल्ली। दिल्ली शराब निति मामलें में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने 28 मार्च तक के लिए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। हालांकि ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी। मामलें में 28 मार्च को दो बजे पेश होगी।
अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा था कि देश में पहली बार हो रहा है कि सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, केजरीवाल के वकील ने दलील दी थी कि इस मामले में महत्वपूर्ण न्यायिक विवेक के इस्तेमाल की जरूरत है, इसमें लोकतंत्र के बड़े मुद्दे शामिल हैं।
ED ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के लिए ‘साउथ ग्रुप’ से कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपये की मांग की थी। ED ने केजरीवाल को शराब घोटाला मामले का ‘सरगना (Kingpin)’ करार दिया है।