रायपुर। CM भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के प्रदेश कांग्रेस भवन में NSUI के कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए. इस दौरान अपने संबोधन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से कहा कि अब कांग्रेस को दूसरी बार सत्ता में लाना है।
उन्होंने कहा कि 2009 में नंदकुमार पटेल ने किसान, मजदूर, व्यापारी, अनुसूचित जाति जनजाति सहित पूरी छत्तीसगढ़ के लिए परिवर्तन यात्रा निकाली थी, लेकिन आज छत्तीसगढ़ में परिवर्तन आया है, गढ़बो छत्तीसगढ़ का नारा लेकर हम चले थे और आगे बढ़ रहे हैं. सरकार छात्रों की आवाज़ भी सुनती है, कोरोना के समय 10वीं 12वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन मिला, 400 आत्मानंद स्कूल खुले जिसके बच्चे टॉप कर रहे हैं. सभी विभागों में भर्तियां हो रही है, जो भाजपा को पच नहीं रहा।