बालोद। CM Bhupesh Baghel ने आज बालोद जिले के ग्राम भरदा (टटेंगा) में स्वर्गीय माता बिंदेश्वरी बघेल पार्क का लोकार्पण किया तथा माता बिंदेश्वरी बघेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने पार्क में पौधरोपण भी किया।
Read More : CM Bhupesh Baghel ने ली हाई लेवल मीटिंग, PM Modi के दौरे की तैयारियों को लेकर की समीक्षा, DGP जुनेजा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत उच्चाधिकारी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री CM Bhupesh Baghel ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन के दौरान बिंदेश्वरी पार्क के सौंदर्यीकरण एवं पार्क में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने खरखरा नदी से मेन रोड टटेंगा तक 03.50 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 65 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टटेंगा के उन्नयन की घोषणा की।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।