झीरम मेमोरियल पहुंचे CM भूपेश बघेल, शहीदों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से भी की मुलाकात, देखें Live

Spread the love

जगदपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Bahgel) झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने झीरम मेमोरियल पहुंचे है, मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान CM ने शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंट किया।

संबोधन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब भी 25 मई आता है हम सब का दिल भर जाता है। जो बच गए उन्होंने घटना को अपनी आंखों से देखा, वे बताते थे कि घटना कितनी भयावह थी। इस घटना में शहीद हुए नेताओं ने परिवर्तन की बात कही थी। जिसका शुभारंभ सरगुजा से हुआ था । हमारे नेता कहते थे कि किसानों, आदिवासियों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाना है। परिवर्तन का संकल्प लेने वाले हमारे सभी बड़े नेता हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने झीरम में अपनी शहादत दी है।

https://www.facebook.com/watch/?v=197671219409901


Spread the love