CM ने 103 सहायक शिक्षकों को सौपा नियुक्ति पत्र, 193 हितग्राहियों को मिला वन अधिकार पट्टा

Spread the love

अंबिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज अंबिकापुर में 103 युवाओं को सहायक शिक्षकों की नियुक्ति पत्र वितरित किया। अंबिकापुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 193 हितग्राहियों को वितरित किया वन अधिकार पट्टा वितरित किया। वहीं मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता के 50 हितग्राहियों को दिया प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित किया।

Read More : CG News : अंबिकापुर में आज कांग्रेस का संभागीय सम्मलेन, CM भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी शैलजा समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत

 

साथ ही 100 कृषकों को सहकारी बैंक का एटीएम कार्ड के अलावे आत्मानंद स्कूलों के लिए 40 स्टाफ को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री 50 हितग्राहियों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड वितरित करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी कुमारी सैलजा और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के अलावे मंत्री टीएस सिंहदेव, अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री इसके बाद संभागीय सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। बिलासपुर, बस्तर के बाद सरगुजा के संभागीय सम्मेलन पर हर किसी की नजर है।


Spread the love