Live Khabar 24x7

CGPSC टॉपर विवाद पर CM का पलटवार, बोले- राजनेता और अफसरों के परिवार से चयन अपराध नहीं, भाजपा तथ्य दे तो कराएंगे जांच

May 17, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा के 2021 के टॉपर लिस्ट पर उपजे विवाद पर अब राजनीति गरमा गई है। टॉपर लिस्ट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते कहा कि मेरे पास भी बीजेपी के समय की चयन सूची है। लेकिन, मैं उस लिस्ट को दिखाकर चुने हुए अभ्यर्थियों को निराश नहीं करना चाहता ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास अगर कोई दस्तावेज है तो मुझे दे, उसपर जांच कराई जाएगी । बीजेपी पर प्रहार करते सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी बेवजह का राज्य का माहौल खराब न करें । सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि PSC पर बीजेपी बेवजह का माहौल बना रही है। भाजपा शासनकाल की गड़बड़ी सब जानते हैं। बीजेपी छत्तीसगढ़ में माहौल खराब करने कोशिश कर रही है।

RELATED POSTS

View all

view all