Live Khabar 24x7

‘सनातन धर्म डेंगू-मलेरिया की तरह…’, बयान देने पर बढ़ी CM के बेटे की मुश्किलें, दिल्ली में शिकायत दर्ज

September 3, 2023 | by livekhabar24x7.com

Livekhabar24x7

नई दिल्ली। इन दिनों राजनितिक गलियारों में एक बयान को लेकर काफी हलचल हैं। दरअसल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर एक विवादित बयान दिया है। जिसके बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जारी है। उनके इस बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है।

बता दे कि हिंदू सेना ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा के पास अपनी शिकायत दी है। उदयनिधि स्टालिन के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने उदयनिधि पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

उदयनिधि क्या कहा था?

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को चेन्नई में एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ और इसे खत्म करना चाहिए। उदयनिधि ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि इन कॉन्फ्रेंस के आयोजक ने मुझे विशेष बात कहने का मौका दिया है। आपने इस कॉन्फ्रेंस का नाम सनातन उन्मूलन सम्मेलन रखा है।

मैं इसकी प्रशंसा करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है और उन्हें सिर्फ खत्म किया जाना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते हैं। हमें इन्हें खत्म करना होगा। इसी तरह हमें सनातन को खत्म करना होगा। सनातन का विरोध करने की बजाए इसे खत्म किया जाना चाहिए।सनातन नाम संस्कृत से लिया गया है और यह समानता तथा सामाजिक न्याय के खिलाफ है।’

RELATED POSTS

View all

view all