कुम्हारी बस हादसे के घायलों से मिले CM साय, घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा, पीएम से लेकर राष्ट्रपति ने जताया शोक

Spread the love

 

कुम्हारी। कुम्हारी में बीती रात हुए बस एक्सीडेंट में 13 व्यक्तियों की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से लेकर छत्तीसगढ़ सीएम समेत तमाम मंत्री एवं नेता ने शोक जताया है। एक्स पर पोस्ट कर राष्ट्रपति ने लिखा, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम

घटनास्थल का जायजा लेने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा कुम्हारी पहुंच चुके है। दुर्ग रेंज आईजी और संभाग कमिश्नर ने बस हादसे की जानकारी गृहमंत्री को दी थी। इसके बाद आज गृहमंत्री शर्मा घटनास्थल पहुंचे और खदान के ऊपर सड़क और नीचे खदान में गिरी बस का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान इंटर डिपार्टमेंट लिड एजेंसी रोड सेफ्टी के अधिकारी AIG संजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे हैं।

घायलों से मिलने पहुंचे सीएम साय

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बस दुर्घटना के घायलों से मुलाकात करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एम्स (AIIMS) पहुंचे। केडिया डिस्टलरी के घायल कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना, इसके साथ ही बेहतर से बेहतर इलाज के लिए एम्स प्रबंधन को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घायलों से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में घटना को दुखद बताते हुए कहा कि घटना होते ही प्रशासन-शासन की टीम मौके पर रात से मौजूद रही। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कल रात में ही एम्स पहुंच चुके थे। प्रधानमंत्री राज्यपाल ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है। बेहतर से बेहतर इलाज के लिए एम्स को निर्देशित किया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी ने मृतक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजा राशि की घोषणा की है। साथ ही साथ मृतक के परिवार में से एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। घायलों के बेहतर इलाज के लिए कंपनी और सरकार खर्च वहन करेगी। उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच की घोषणा की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो कोई भी दोषी होगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा। इस तरीके की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस पर विचार किया जाएगा।

 


Spread the love