केन्द्रीय विमानन मंत्री से मिलेंगे CM साय, माना को इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कार्गो सुविधा उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर करेंगे चर्चा

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय प्रवास पर नई दिल्ली में हैं। इस दौरान वे बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाक़ात करेंगे। यह बैठक राज्य में हवाई संपर्क और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के लिए अहम मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री इस दौरान राज्य में नए हवाई मार्ग शुरू करने और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। साथ ही, राज्य के कृषि और औद्योगिक उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए हवाई कार्गो सेवाओं को सुदृढ़ बनाने पर भी चर्चा होगी।

राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार और औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पर्यटन और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने के लिहाज से भी इसे एक बड़ा कदम कहा जा रहा है।


Spread the love