CGPSC घोटाला मामले में CBI जांच पर सीएम साय का बड़ा ब्यान, कहा – जल्द होगी दोषियों पर कार्रवाई

Spread the love

रायपुर। सीजीपीएससी के कथित अनियमितता मामले में CBI की जांच शुरू होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था। भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां के युवाओं के साथ पीएससी में जो घोटाले हुए हैं। इसकी सीबीआई जांच होगी. दोषियों के ऊपर कार्यवाही होगी। सीबीआई अपनी जांच प्रारंभ कर चुकी है। बहुत शीघ्र दोषियों के ऊपर कार्रवाई होगी।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की 2019 और 2022 भर्ती में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने रविवार को छुट्टी के बावजूद नवा रायपुर स्थित पीएससी दफ्तर की तलाशी ली और दस्तावेज जब्त किए गए। फिर सोमवार को एजेंसी ने तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के रायपुर और भिलाई और सचिव के घरों में छापेमारी की।


Spread the love