Live Khabar 24x7

CM Security Breach : सीएम सुरक्षा में चूक, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा – सरकार जब खुद की सुरक्षा में नाकामयाब, तो आम जनता कैसे सुरक्षित

February 28, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CM Security Breach : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा की चूक मामलें में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सरकार पर सुरक्षा को लेकर हमला बोला है। पीसीसी चीफ ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यजनक है। जब मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं तो आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे। प्रदेश सरकार खुद की सुरक्षा करने में नाकामयाब है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में बीजेपी की बैठक को लेकर कहा कि बीजेपी डरी हुई है। इस बैठक का फायदा कांग्रेस को मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी।

उन्होंने कहा कि नाम जा चुके हैं। इसके अलावा भी जहां संभावनाएं हैं, वहां से दावेदार सामने आ रहे हैं। आदिवासी बच्चों के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा के लंच को लेकर दीपक बैज ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन वो इतने ही आदिवासी हितैषी हैं, तो हसदेव के आदिवासियों के साथ खड़े हो जाएं।

हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्यसभा में हिमाचल के नतीजे आए वह आश्चर्यजनक है। बीजेपी के मुखिया प्रधानमंत्री अपनी सरकार बनाने किसी भी हद तक जा सकते हैं। केवल हिमाचल में ही नहीं बल्कि देश में हर जगह ये डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। ये आगे भी ऐसा करेंगे।

 

RELATED POSTS

View all

view all