रायपुर: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर CM Vishnu Deo Sai ने 3 दिसंबर को सभी दिव्यांगजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस निःशक्त व्यक्तियों के अधिकारों, प्रगति, और विकास के लिए समर्पित है।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के स्वावलंबन और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए हमें अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। निःशक्तता को केवल एक शारीरिक कमी समझने के बजाय, इसे समान अवसर प्रदान करने का माध्यम बनाना होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिव्यांग दिवस तभी सार्थक होगा जब सभी निःशक्त व्यक्तियों को अन्य नागरिकों के समान आर्थिक और सामाजिक अवसर मिलें। साथ ही उन्होंने भविष्य की पीढ़ियों को दिव्यांगता से बचाने के लिए स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न योजनाओं और सहायता कार्यक्रमों को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों की भी सराहना की गई।