रायपुर : CM विष्णु देव साय ने 15 नवीन इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाई। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण में इंटरसेप्टर वाहन मददगार होंगे। मुख्यमंत्री निवास परिसर, रायपुर से 15 जिलों के लिए वाहनों की रवानगी हुई। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को इंटरसेप्टर वाहनों की चाबी सौंपी। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा यातायात नियमों का पालन कर लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक अनुज शर्मा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने वाहनों के उपयोगिता और तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली। ओवरस्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव और सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही होगी। स्पीड रडारगन, ब्रेथ एनालाइजर, सर्विलांस कैमरा से लैस है वाहन। गाड़ियों के ग्लास की पारदर्शिता और ध्वनि की तीव्रता की भी जांच होगी।