CM Vishnudeo Sai ने पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, बोले – सोरेन परिवार ने आदिवासियों को लूटकर भरा अपना घर

Spread the love

 

CM Vishnudeo Sai : रायपुर। झारखंड में जारी राजनितिक उथल-पुथल के बीच पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने आदिवासी वर्ग से नफरत के नरेटिव की बात कही। जिसपर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार करते हुए आदिवासी सम्मान का पाठ पढ़ाया। विधानसभा सत्र में हेमंत सोरेन ने भाषण में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और भाजपा पार आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया था।

हेमंत सोरेन के आरोपों पर सीएम साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘हेमंत सोरेन जी ने आदिवासियों को अपमानित किया है। भाजपा को घोटाले के किसी आरोपी से प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। भाजपा ने आदिवासी बहुलता को ध्यान में रखते हुए दो-दो राज्य छत्तीसगढ़ और झारखंड बनाये। आदिवासियों के कल्याण के लिये केंद्र में अलग मंत्रालय बनाया, आदिवासी मुख्यमंत्री बनाये। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया।’

आगे लिखा ‘हम आदिवासी को राष्ट्रपति भवन में भेजना चाहते हैं, जबकि सोरेन परिवार ने आदिवासियों को लूट कर अपना घर भरा है। ऐसे भ्रष्टाचारियों का आज के भारत में कोई स्थान नहीं है।’

बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि ‘इन लोगों को यह अच्छा नहीं लगा है कि एक आदिवासी बीएमडब्ल्यू में कैसे चल रहा है। इनका अगर बस चलेगा तो यह हमें जंगल में भेज देंगे।’ सदन में वोटिंग के दौरान चंपई सोरेन सरकार ने विश्वास मत जीत लिया था। सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े थे, जबकि विपक्ष की तरफ से 29 वोट पड़े थे।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *