रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया स्थित अपने निवास से जशपुर जिले में दो थाना चौकी का शुभारंभ किया। जिसमें तपकरा थाना अंतर्गत उपरकछार थाना चौकी तथा तुमला थाना अंतर्गत कोल्हेन झरिया थाना चौकी शामिल है।
मुख्यमंत्री साय ने जिले के लोगों को सहज सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए तीन कार्यक्रमों की शुरुआत की। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, जशपुर और यूनिसेफ की पहल से चलाया जाएगा। साथ ही जिले में दो थाना चौकी का शुभारंभ किया। जिसमें तपकरा थाना अंतर्गत उपरकछार थाना चौकी तथा तुमला थाना अंतर्गत कोल्हेन झरिया थाना चौकी शामिल है।
- स्वास्थ्य मितान हेल्प लाईन
- स्वास्थ्य महतारी सबकी जिम्मेदारी
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य जांच
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज यहां अपने निवास ग्राम बगिया से नोनी रक्षा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। जशपुर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित महिला सुरक्षित समाज के उद्देश्य से इस रथ का संचालन किया जा रहा है ताकि जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर लगाम लगे और ऐसे मामलों की कमी आए । इसके साथ ही घटित अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो। इसके साथ ही घटित अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो। नोनी रक्षा रथ के लिए हेल्पलाइन नंबर 9479128400 जारी किया गया है। जिसमें चौबीसों घंटे महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।