Live Khabar 24x7

CM विष्णुदेव साय ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी पर चर्चा

July 18, 2024 | by Nitesh Sharma

1

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर है। गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री साय ने मंत्री गडकरी को इन परियोजनाओं की प्रगति और आवश्यकताओं से अवगत कराया। मंत्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह मुलाक़ात राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बता दें कि दौरे के पहले दिन उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की।

RELATED POSTS

View all

view all