Live Khabar 24x7

PM मोदी से CM साय करेंगे मुलाकात, दिल्ली के लिए आज शाम होंगे रवाना

June 24, 2024 | by Nitesh Sharma

 

रायपुर। सत्ता में तीसरे बार भाजपा की वापसी के बाद अब छत्तीसगढ़ के कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट है। जल्द ही कैबिनेट विस्तार देखने को मिल सकता है। रिक्त मंत्री पद की जगह को भरा जाएगा। अब कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव आज शाम दिल्ली दौरे के लिए रवाना होंगे। जहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से भी मिल सकते है।

बता दें कि बीजेपी के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी ने उन्हें रायपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने रिकॉर्ड बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद शनिवार को सीएम अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे जिसके बाद से माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य में कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है।

RELATED POSTS

View all

view all