रायगढ़। chitfund company रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ पुलिस ने चीटफंड कंपनी के CMD व डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से करीब 60 लाख से अधिक की संपत्ति भी बरामद कर लिया है.
आपको बता दें कि चिटफंड मामले में फरार आरोपियों की पुलिस लम्बे समय से पतासाजी में जुटी थी. जिन्हे आज गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएमडी शाहजहां खान और कंपनी के डायरेक्टर शमसूल आलम खान को गिरफ्तार पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है.
Read More : Karnataka Election: कर्नाटक में कांग्रेस-BJP की चुनावी लड़ाई अब दूध ब्रांड पर आई, जानें अमूल VS नंदिनी का पूरा विवाद
मामले में थाना कोतवाली में दिसंबर 2018 में अपराध पंजीबद्ध की किया गया था. तब से आरोपी फरार चल रहे थे.
कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 5 लाख रूपये 3 साल में दोगुना करने का झांसा देकर निवेश करने का था मामला। बाद में पुलिस को सभी आरोपियों के फरार होने की सुवहना भी लिखाई गई थी. कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ROC कोलकाता से रजिस्टर्ड है ।
Read More: Karnataka Election: कर्नाटक में कांग्रेस-BJP की चुनावी लड़ाई अब दूध ब्रांड पर आई, जानें अमूल VS नंदिनी का पूरा विवाद
कंपनी मेमोरेंडम ऑफ आर्टिकल मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के विपरीत एनबीएफसी कंपनी की आड़ में निवेशकों से रुपए पैसा अपनी कंपनी में निवेश कराकर विभिन्न स्कीम के तहत कम समय में ज्यादा लाभ कमाने का प्रलोभन देकर रुपयों का लेनदेन किया जा रहा था.
Read MOre : AJAB GAJAB : क्या आप जानते हैं यहां सालों से नहीं हुई किसी की मौत, यमराज के लिए है नो एंट्री
chitfund company कंपनी के अलावा कंपनी के समस्त डायरेक्टर (1) सीएमडी शाहजहां खान (2) डायरेक्टरगण शमसूल आलम खान (3) रामकृष्ण मंडल (4) प्रवीण हलधर (5) रतन कुमार (6) अजय कुमार श्रीवास्तव (7) सलीम लश्कर (8) लुकमान अंसारी (9) चंदन चौधरी (10) शाहजमाल खान (11) कृष्णकांत गायन निवासी डायमंड हार्बर साउथ 24 परगना कोलकाता के कृत्य के विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र. 1542/2018 धारा 420, 120 (बी) भारतीय दंड विधान एवं धारा 4, 5 चिटफंड अधिनियम एवं 6, 10 छत्तीसगढ़ निवेशकों के संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।