CNG Price : राजधानी वासियों को लगा महंगाई का एक और झटका, IGL ने बढ़ाए सीएनजी के दाम, जानिए नए रेट…

Spread the love

नई दिल्ली। CNG Price : राजधानी वासियों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में कीमतों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है।

सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की ओर से सीएनजी के दामों में यह इजाफा आज गुरुवार यानी 23 नवंबर 2023 से लागू किया गया है। बता दें कि जैसे ही सीएनजी की कीमतें बढ़ती हैं, वैसे परिवहन और दैनिक वस्तुओं सहित विभिन्न चीजों पर इसका असर दिखता है।

Read More : Tata Altroz CNG Launch : कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी, सबसे महंगे वैरिएंट के लिए देनी होगी ये प्राइस

जानें नई दरें
दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से संशोधित कर अब 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। वहीं, नोएडा में, संशोधित दर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम है और ग्रेटर नोएडा में 80.20 प्रति किलोग्राम है। गाजियाबाद और हापुड़ में संशोधित सीएनजी दर 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम है।

शहरCNG के दाम
दिल्ली75.59/- प्रति किलोग्राम
नोएडा81.20/- प्रति किलोग्राम
ग्रेटर नोएडा80.20/- प्रति किलोग्राम
गाजियाबाद80.20/- प्रति किलोग्राम
रेवाड़ी81.20/- प्रति किलोग्राम
हापुड़80.20/- प्रति किलोग्राम

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *