रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज धरसींवा के तहसील कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंजी और अभिलेखों की रिकॉर्ड की जांच की। साथ ही उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।
इसके बाद कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह धरसींवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ्य जांच कराने आए लोगों से बातचीत की। साथ ही धरसींवा में राशन दुकान व खाद, बीज वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान किसानों से बातचीत की और कार्डधारियों से राशन वितरण की जानकारी ली। तहसील कार्यालय धरसींवा का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।