कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, NMDC पर लगाया 16 अरब की पेनाल्टी, 15 दिन के अंदर राशि जमा करने के ऑडर जारी
August 30, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर : सर्वोच्च न्यायलय के राज्य सरकारों को खनिज रायल्टी का अधिकार दिए जाने के बाद दंतेवाड़ा कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने नोटिस जारी करते हुए NMDC किरंदुल को खनिपट्टों में अनियमितताओं पर 16 अरब 20 करोड़ 49 लाख 52 हजार 482 रुपए की पेनाल्टी जमा करने कहा है। दरअसल, खनिज निरीक्षक के प्रतिवेदन के बाद NMDC प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। हालांकि नोटिस के प्रस्तुत जवाब असंतोषजनक पाया गया।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की ओर से एनएमडीसी के अधिशासी निदेशक (ईडी) को जारी पत्र में ग्राम किरन्दुल, तहसील बड़े बचेली, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में डिपाजिट नं 14 एमएल रकबा 322.368 हेक्टेयर, डिपाजिट नं 14 एनएमजेड रकबा 506.742 हेक्टेयर, डिपाजिट नं 11 रकबा 874.924 हेक्टेयर क्षेत्र में स्वीकृत लौह अयस्क के खनिपट्टा का जिक्र करते हुए इस संबंध में जारी नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं होने की बात कही गई है।
वहीं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने छत्तीसगढ़ खनिज नियम, 2009 के विभिन्न नियमों के उल्लंघन का जिक्र करते हुए खनिज के बाजार मूल्य एवं रायल्टी सहित कुल 16,20,49,52,482 रुपए आरोपित किए जाने की जानकारी दी गई है। साथ ही राशि को 15 दिन के अंदर जमा करने के आडर जारी किया गया है।
RELATED POSTS
View all