हेमा मालिनी पर टिप्पणी करना कांग्रेस नेता सुरजेवाला को पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाई रोक

Spread the love

 

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। उत्तरप्रदेश की मथुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी पर टिप्पणी करना कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को भारी पड़ गया है। चुनाव आयोग ने इस पर एक्शन लेते हुए रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया है।

दरअसल, रणदीप सुरजेवाला जब हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में सुरजेवाला ने इस मामले में अपनी सफाई भी पेश की थी और कहा था कि उनका इरादा हेमा मालिनी का अपमान करना नहीं था।

सुरजेवाला ने ये भी कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। चुनाव आयोग ने इस मामले में 9 अप्रैल को सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। सुरजेवाला को जवाब देने के लिए 11 अप्रैल तक का समय मिला था।

इस नोटिस पर सुरजेवाला ने कहा था कि ये वीडियो छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। मेरा इरादा किसी अभिनेत्री को अपमानित करना नहीं था।

 


Spread the love