रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में अचानक हुई अत्यधिक बारिश के दौरान विभिन्न जल भराव क्षेत्रों की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा, विमल शर्मा, रमेश जायसवाल, संतोष पाण्डेय, राकेष शर्मा सहित कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। आयुक्त ने अधिकारियों को मानसून के दौरान विशेष सतर्कता एवं सजगता बनाये रखकर जल भराव क्षेत्रों की सतत माॅनिटरिंग कर नाले, नालियों की उपलब्धतानुसार अच्छी तरह सफाई करवाना लगातार सुनिश्चित करने के निर्देश जनहित में दिये।
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जोन 3 के तहत आनंद विहार कालोनी, जोन 9 में अवंति विहार कालोनी, कविता नगर क्षेत्र , जोन 5 में कुशालपुर प्रोफेसर कालोनी क्षेत्र, जोन 6 में अंतर राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव क्षेत्र, प्रोफेसर कालोनी क्षेत्र सहित जोन 9 एवं 10 के व्हीआईपी रोड क्षेत्र सहित विभिन्न जल भराव क्षेत्रों का अधिकारियों सहित पहुंचकर प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं वहां नाले, नालियों की सफाई की प्रगति को देखा। अत्यधिक तेज बारिश के दौरान विभिन्न स्थानों में नाले, नालियां ओव्हर फ्लो होने पर पानी सड़क मार्गो पर बह रहा था एवं नीचले क्षेत्रों की बस्तियों की कुछ मकानों में पानी घूस गया था। आयुक्त ने अच्छी तरह सफाई करवाने पंप लगाकर पानी निकलवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये एवं घरों में पानी घूसने से प्रभावित संबंधित परिवारों को तत्काल उनकी आवश्यकतानुसार भोजन, बे्रड, बिस्कीट के पैकेट दिया जाना प्राथमिकता से राहत दिलवाने सुनिष्चित करने के निर्देश दिये।
आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 5 की टीम ने कुशालपुर प्रोफेसर कालोनी के जल भराव क्षेत्र में व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार अत्यधिक बारिष अचानक होने से प्रभावित लोगो को भोजन पैकेट संबंधित क्षेत्र के रहवासियों को त्वरित राहत दिलवाने वितरित किये। वहीं जोन 9 की टीम ने चंडी नगर एवं ब्रम्हदेव नगर के जलभराव क्षेत्रों में व्यवहारिक आवष्यकता के अनुरूप अतिवृष्टि प्रभावित लोगो को बे्रड, बिस्कीट पैकेट रहवासियों को त्वरित राहत दिलवाने वितरित करने की कार्यवाही की। आयुक्त ने मानसून की अवधि के दौरान सतत माॅनिटरिंग कर विशेष सर्तकता एवं जागरूकता बनाये रखकर अच्छी सफाई व्यवस्था प्राथमिकता से कायम करवाना सुनिष्चित करने के निर्देश जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को दिये है।