Live Khabar 24x7

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने डुमरतालाब में जल-जमाव क्षेत्रों, खाली भूखण्डों में जला हुआ मोबिल आयल का छिड़काव का अभियान देखा…

August 30, 2024 | by Nitesh Sharma

abinash mishra

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के जल जमाव वाले क्षेत्रों में जला हुआ मोबिल आयल का छिड़काव मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु अभियान पूर्वक सभी 10 जोनो के सभी 70 वार्डो में लगातार किया जा रहा है। आज नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने वार्ड पार्षद कुंवर रजयंत सिंह धु्रव, अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया, जोन अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति में जोन 7 के तहत डाॅ. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड के डुमरतालाब क्षेत्र में पहुंचकर वहां जल जमाव वाले स्थलों पर पहुंचकर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जले हुए मोबिल आयल के सघन छिड़काव के अभियान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया ।

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने वार्ड पार्षद कुवंर रजयंत सिंह धु्रव के साथ इस संबंध में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु चर्चा की । आयुक्त ने निरंतरता से सभी वार्डो में जल जमाव के सभी स्थानों में जल हुए मोबिल आयल का व्यापक पैमाने पर छिड़काव सहित एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाना मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये है।

3 दिन में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 49 वार्डो को कव्हर करते हुए उसके गड्ढों, खाली प्लाटों, जल जमाव वाले स्थानों में मच्छरों के नियंत्रण हेतु जले हुए मोबिल आयल का छिड़काव व्यापक रूप से छिड़काव करवाया जा चुका है। जल ठहराव वाले स्थानों पर अभियान पूर्वक एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया जा चुका है। आयुक्त एवं अपर आयुक्त ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को अगले 2 दिनों में शेष बचे 21 वार्डो को कव्हर कर सभी 70 वार्डो में सभी जल जमाव स्थलों, खाली भूखण्डों में जला हुआ मोबिल आयल का व्यापक छिड़काव अभियान चलाकर पूर्ण करने एवं एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाने के निर्देश दिये है। मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु घर-घर जाकर डेंगू के प्रति जनजागरण अभियान विंडों कुलरों में भरा हुआ पानी खाली करवाकर एंटी लार्वा ट्रीटमेंट करने के अभियान सहित सभी वार्डो में फाॅगिंग अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

आयुक्त अबिनाष मिश्रा के आदेशानुसार अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की उपस्थिति में जोन 1 के अनुग्रह रेसीडेंसी परिसर, जोन 2 के कृष्णा नगर गुढियारी, जोन 3 के एलआईसी कालोनी के पास, जोन 4 के मारवाडी शमशानघाट के पास , जोन 5 के चंगोराभाठा, जोन 6 के गोकूल नगर डेयरी क्षेत्र , जोन 7 के डुमरतालाब सहित जोन 8 के सरोना, जोन 9 के अवनी ग्रीन परिसर, जोन 10 के अमलीडीह केनाल लिंकिंग रोड के पास पहुंचकर जल जमाव क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जला हुआ मोबिल आयल का छिड़काव करने के अभियान एवं एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।

अपर आयुक्त ने जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निरंतरता से सभी जल जमाव वाले क्षेत्रों में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु जला हुआ मोबिल आयल का छिड़काव व्यापक रूप से करवाने एवं एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाने के निर्देश आयुक्त के आदेषानुसार दिये। उन्होने जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त कार्य करवाने प्रतिदिन सतत माॅनिटरिंग करने निर्देशित किया।

RELATED POSTS

View all

view all