आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जोन 6 के अधिकारियों की ली क्लास! आचार संहिता समाप्त होने के बाद काम में तेजी लाने के दिए निर्देश…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर पालिक निगम जोन 6 कार्यालय पहुंचकर वहां अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल , कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा सहित जोन अधिकारियों एवं अनुबंधित ठेकेदारों की उपस्थिति में जोन के वार्डो में स्वीकृत किन्तु अप्रारंभ विकास कार्यो की वार्डवार जानकारी ली और रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन हेतु प्रभावशील आदर्श निर्वाचन आचार संहिता के समाप्त होने के पश्चात स्वीकृत विकास कार्यों को तत्काल प्रारम्भ करवाने, अप्रारम्भ विकास कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करवाने नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत तत्काल निविदा बुलवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैँ एवं प्रगतिरत विकास कार्यो की वार्डवार जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये हैँ ।

आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जोन अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रगतिरत सभी विकास कार्यो को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सतत माॅनिटरिंग कर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें और साथ ही स्वीकृत किन्तु अप्रारम्भ विकास कार्यों को तत्काल प्रारम्भ करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये।

आयुक्त ने जोन अधिकारियों को रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन हेतु प्रभावी आदर्श निर्वाचन आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात निगम हित में राजस्व वसूली अभियान प्रतिदिन वार्डो में तेज गति से चलाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत राजस्व वसूली सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ । आयुक्त ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में प्रभावी आदर्श निर्वाचन आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात निगम हित में जोन के वार्डो में राजीनामा प्रकरणों को तैयार करने कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैँ ।


Spread the love