आयुक्त अबिनाष मिश्रा का धुआंधार प्रदर्शन : एक ही दिन में कई निरीक्षण और बैठकें लेकर जाहिर की मंशा, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं हाउसिंग बोर्ड संचालक कुंदन कुमार एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने दुर्गा नगर बस्ती पहुंचकर हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान बताया गया कि नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 3 क्षेत्र के तहत आने वाले दुर्गा नगर इंदिरावती कालोनी बस्ती क्षेत्र के 116 परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के एवं रिक्त मकानों में शीघ्र व्यवस्थापित किये जायेंगे । उक्त स्थल पर हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन जनहित में जनसुविधा हेतु राज्य शासन की लोकहितैषी मंषा के अनुरूप किया जाना शासन के निर्देशानुसार शीघ्र प्रस्तावित है।

सरोना में लीजेसी वेस्ट रेमीडिएशन के अधिकतर कार्य को मानसून के पूर्व करवाने एवं सम्पूर्ण प्रोजेक्ट का कार्य जून अंत तक करवाने के आयुक्त के निर्देश

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने सरोना में निरंतर जारी लीजेसी वेस्ट रेमीडिएशन के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 8 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव, कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता योगेष कडु, इंडिपेंडेंट इंजीनियर विभाषा साल्युशन्स के प्रतिनिधि एवं अनुबंधित ठेकेदार की उपस्थिति में करते हुए कार्य की स्थल समीक्षा की।

आयुक्त ने आमानाका फ्लाई ओव्हर के नीचे निर्माणाधीन वेंडिंग जोन एवं मल्टी एक्टीविटी सेंटर के स्थल का किया निरीक्षण

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाष मिश्रा ने आज राजधानी शहर में जीई मार्ग पर आमानाका फ्लाई ओव्हर के नीचे निर्माणाधीन वेंडिंग जोन एवं मल्टी एक्टीविटी सेंटर के स्थल का प्रत्यक्ष अवलोकन जोन 7 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता नगर निवेश नितीश झा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

आयुक्त ने अवैध प्लाटिंग पर निरंतर कार्यवाही करने एवं जल संकट दूर करने बोर खनन करवाने के दिए निर्देश

आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम जोन 8 कार्यालय में अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, जोन 8 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव, कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता , सहायक अभियंता ईश्वर लाल टावरे सहित संबंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर जोन के कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देष दिये।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

आयुक्त ने जोन 1 में कार्यो की समीक्षा कर विकास कार्यो को तेजी से पूर्ण करवाने, अवैध कब्जो को निरंतर हटाने के दिये निर्देश

आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम जोन 1 कार्यालय पहुंचकर अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन 1 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता गजाराम कंवर, सहायक अभियंता सैय्यद जोहेब सहित जोन के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जोन के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।

आयुक्त ने जोन 5 क्षेत्र में जोशी नाला एवं बंधवा तालाब नाला के निर्माणाधीन कार्य की प्रगति सहित कुशालपुर में कन्नौजे समाज सामुदायिक भवन के फिनिसिंग कार्य को देखा

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न जोनो में जारी योजनाओं की कार्य प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण निरंतर अधिकारियों सहित कर रहे है एवं वर्षा पूर्व कार्यो को गतिमान करने अधिकारियों को आवश्यक निर्देष दे रहे है।

आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम के माघव राव सपे्र स्कूल मैदान की वर्तमान व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन नगर निगम जोन 4 जोन कमिष्नर राकेष शर्मा, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिषन रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन योगेष कडु, जोन उपअभियंता गोपाल प्रधान एवं संबंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया ।


Spread the love