सरगुजा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह करेंगी नामांकन दाखिल, टीएस सिंहदेव समेत भारी सख्या में कांग्रेसी होंगे रैली में शामिल
April 15, 2024 | by Nitesh Sharma
सूरजपुर। सरगुजा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक शामिल होंगे। वहीं पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने नामांकन दाखिल की तैयारी के बारे में बताते हुए कहा की सभी कार्यकर्ता 11 बजे अंबिकापुर पहुंचेंगे और रैली के माध्यम से नामांकन दाखिल करेंगी। आगे कहा की साजिश के तहत् परेशान करने के लिए कांग्रेस पार्टी के खाता को फ्रिज किया गया है।
फिर भी सरगुजा लोकसभा से कांग्रेस को जिताने का जनता मूड बना चुकी है। उसके लिए जनता हमें धन से भी सहयोग करेगी। साथ ही नामांकन जमा करने के दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी समर्थकों के पहुंचने की बात कही।
RELATED POSTS
View all