कांग्रेस पार्षद ने वायरल किया CM साय का एडिटेड वीडियो, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की FIR की मांग

Spread the love

 

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना, महतारी वंदन योजना को लेकर हाल में एक झूठ फैलाया गया। एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसमें प्रदेश के मुखयमंत्री विष्णुदेव साय ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि महतारी वंदन योजना का जो पैसा है यह चुनाव है केवल इसलिए दे रहे है। चलिए अब जानते है इस वायरल वीडियो का पूरा सच।

वीडियो वायरल होने के बाद से सियासी पारा हाई हो चुका था। अब जांजगीर-चांपा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्षद के खिलाफ मामलें में एफआईआर की मांग की है। दरअसल शिवरीनारायण नगर पंचायत के कांग्रेस पार्टी के पार्षद सागर केशरवानी वार्ड 15 ने CM विष्णु देव साय का एडिट वीडियो एक व्हाट्सप्प ग्रुप में वायरल कर दिया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

वहीं शिवरीनारायण भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव बंजारे सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताकर शिवरीनारायण थाने में पार्षद सागर केशरवानी के खिलाफ शिकायत करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता तथा अन्य दोषियों पर FIR करने की मांग की है। शिकायत के बाद से शिवरीनारायण पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Spread the love