रायपुर पहुंचे कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन वीरप्पा मोइली, कुछ देर बाद राजीव भवन में करेंगे बैठक, लोकसभा में मिली हार की करेंगे समीक्षा
June 28, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन वीरप्पा मोइली रायपुर पहुंच गए हैं। यहाँ के एयरपोर्ट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज, पार्टी के सह प्रभारी चंदन यादव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया। मोइली आज ही 3 बजे राजीव भवन में पार्टी नेताओं की बैठक लेंगे। इसमें रायपुर और महासमुंद लोकसभा के नेता शामिल होंगे।
Read More : Police Transfer : 20 निरिक्षकों का हुआ तबादला, SSP संतोष सिंह ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट…
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोइली ने कहा कि भविष्य के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए हम आए हैं। यहां पर 2 लोकसभा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग है। सभी वरिष्ठ नेताओं से बात कर कमजोरी पता करने के लिए आए हैं। हम अपना काम करके चले जाएंगे। इस बैठक के बाद जो आगे का फैसला होगा वो केंद्रीय नेतृत्व करेगा।
मोइली 29 जून सुबह 9:00 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11:00 बजे बिलासपुर कांग्रेस भवन में बैठक लेंगे। 30 जून को सुबह 8:00 बजे बिलासपुर से कांकेर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:00 बजे राजीव भवन कांकेर में बैठक लेंगे। शाम 6:00 बजे कांकेर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। 1 जुलाई को सुबह 11:00 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में बैठक लेंगे एवं रात्रि 7:55 बजे नियमित विमान से रायपुर से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे।
RELATED POSTS
View all