रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति, 6 पूर्व मंत्री सहित 9 नेता करेंगे चुनाव का संचालन

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा का दंगल यानी उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है। जहां भाजपा और कांग्रेस उपचुनाव में बाजी मारने के लिए बैठकें कर रहे है। अब कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का गठन कर दिया है। इस समिति में 6 पूर्व मंत्री समेत 9 नेताओं को शामिल किया गया है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने चुनाव संचालन समिति में पूर्व मंत्री एवं पूर्व कार्यकारी पीसीसी अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री एवं पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री एवं पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री एवं पूर्व पीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, प्रदेश प्रतिनिधि रुचिर गर्ग, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा को शामिल किया गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा भाजपा का अभेद किला है। यहां से बृजमोहन अग्रवाल लंबे वक्त से जीत दर्ज करते आ रहे है। पिछले विधानसभा चुनाव में बृजमोहन ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। रायपुर दक्षिण में भाजपा के दबदबे के चलते चर्चाएं भी सामने थी कि जिसमें कहा जा रहा था कि कांग्रेस को मालूम है कि यहां से जीत मुश्किल है। इसलिए कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण में कमजोर प्रत्याशी उतारा था।

हालांकि कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बीते दिनों छत्तीसगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भी रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव को लेकर बैठकें की। साथ ही पीसीसी चीफ को निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को हटाने और रिक्त पदों पर नियुक्ति का आदेश दिया था।


Spread the love