बिजली कटौती और बिलों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन, लालटेन लेकर पहुंचे पूर्व CM बघेल…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती और बिलों में अत्यधिक वृद्धि के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रदेशभर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। रायपुर, बिलासपुर, और भिलाई, सहित कई शहरों में कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं। भिलाई के पॉवर हाउस में पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी और जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं, वहीं बिलासपुर के जरहाभाठा स्थित राजीव गांधी चौक पर भी प्रदर्शन जारी है।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लोगों को कांग्रेस कार्यकाल में बिजली व्यवस्था और बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पहले ही सभी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों को धरना-प्रदर्शन के लिए निर्देश जारी कर दिए थे।

Read More : Bhupesh Baghel के खिलाफ BJP ने की शिकायत, निर्वाचन आयोग के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने वर्तमान सरकार पर बिजली कटौती को लेकर तीखे सवाल उठाए हैं। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लगातार प्रदेश की बिजली व्यवस्था की आलोचना की है। हाल ही में उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती हो रही है।

भिलाई पॉवर हाउस में धरना दे रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, और संदीप निरंकारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं।


Spread the love